GET RSCIT EXAM RESULT HERE NOW | RAJASTHAN RSCIT EXAM 31 July 2022

वर्धमान महावीर कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित RSCIT EXAM का RESULT घोषित हो चुका है। RSCIT EXAM 31 जुलाई 2022 को करवाया गया था, जिसकी ANSWER KEY कुछ दिन पहले ही जारी कर दी गई थी ।

RSCIT EXAM 31 जुलाई 2022 का परीक्षा परिणाम यहां से चेक करें :

VMOU द्वारा RSCIT Exam 31
जुलाई 2022 को राजस्थान के विभिन्न जिलो के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया गया था। RSCIT Exam 2022 के exam result अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गये है CANDIDATES अपने नाम या रोल नंबर से अपना परीक्षा परिणाम देख सकता है। जो विद्यार्थी RSCIT EXAM 31 जुलाई 2022 का परिणाम देखना चाहते हैं वह नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से परिणाम देख सकते है। रिजल्ट देखने का प्रोसेस भी नीचे बताया गया है। विद्यार्थी सारा प्रोसेस को समझ कर अपना परिणाम आसानी से देख पाएंगे।

VMOU RSCIT Exam Pattern & Syllabus

RKCL RSCIT का कोर्स 100 नंबर का होता है। इसमें 40% नंबर लाने अनिवार्य होते हैं। इसके 2 भाग होते हैं पहला प्रायोगिक परीक्षा और दूसरा लिखित परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा 30 नंबर की होती है और इसमें 12 नंबर लाने अनिवार्य होते हैं। वही लिखित परीक्षा में कुल 35 प्रश्न 70 नंबर के होते है और इनमे से 14 प्रश्न सही करने होते यानि 28 नंबर लाना अनिवार्य होता हैं परीक्षा में सफल होने के लिए। लिखित परीक्षा के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है।

How to Check RSCIT Result 31 July 2022

RSCIT EXAM 31 July 2022 के रिजल्ट को कैसे देखें। rscit exam के परिणाम को देखने का सारा प्रोसेस इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बहुत ही साधारण वाक्य में बताया है। विद्यार्थी नीचे बताए गए प्रोसेस को समझकर लिंक के माध्यम से अपना परिणाम देख पाएंगे।

  • विद्यार्थी RKCL की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

  • वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक नीचे प्रदान किया जा रहा है वहां से उम्मीदवार सीधे ही वेबसाइट पर विजिट कर पाएंगे।

  • यहां पर व्यू रिजल्ट का एक ऑप्शन आएगा इस पर क्लिक‌ करें।

  • अपने एग्जाम की तिथि का चयन करें और नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करें।

  • यहां पर आपको रोल नंबर दर्ज करना है और अपनी जन्म दिनांक भी दर्ज करनी है।

  • सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें कुछ ही देर में आपका परिणाम खुल जाएगा।


RSCIT Result 31 July 2022 Name Wise ?

जब भी विद्यार्थी आरएससीआईटी के परिणाम को अपने नाम की मदद से देखना चाहते हैं यानी कि विद्यार्थी किसी भी कारण से अपना रोल नंबर भूल चुके हैं या एडमिट कार्ड गुम गया है। विद्यार्थी अपना परिणाम नाम से कैसे देख पाएंगे यह भी प्रोसेस हमने बताया है।

  • सर्वप्रथम विद्यार्थी वर्धमान महावीर कोटा ओपन यूनिवर्सिटी ऑफिशियल वेबसाइट rkcl.vmou.ac.in पर जाएं।
  • View Result के ऑप्शन पर क्लिक करना है

  • यहां अभ्यर्थी अपने जिले का चयन करें और सर्च बाय नेम एंड डेट ऑफ बर्थ के ऑप्शन पर क्लिक करें

  •  विद्यार्थी अपना “DOB और Name” डालकर View के ऑप्शन पर क्लिक करें

  • यहां क्लिक करने के बाद में आपके सामने Result ओपन हो जाएगा

IMPORTANT LINK TO VIEW RSCIT RESULT 2022

Release date              19/08/2022
RSCIT Name Wise           Click here
RSCIT ANSWER KEY          Click Here
Official Website          Click Here

For now this is #BharatSharma signing off. Thank You ...Enjoy.

HEY GUYS ONE SMALL REQUEST TO ALL OF YOU, JUST NEED YOUR SUPPORT TO GROW MY YOUTUBE CHANNEL #TECHVIGYAAN, IF YOU LIKE MY WORK, PLEASE SUBSCRIBE TO OUR CHANNEL, THANK YOU..!!

Post a Comment

0 Comments